The Indian federal government has passed an order that scraps the Information and Broadcasting ministry’s Film Certification Appellate Tribunal (FCAT), the first avenue of appeal if a filmmaker disagrees with a certification decision. Instead, filmmakers will have to go to court.
फिल्मों से जुड़ी एक संस्था को लेकर इन दिनों सरकार और फिल्म निर्देशकों के बीच जंग छिड़ा हुआ है. उस संस्था की नाम है FCAT यानी सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल. दरअसल सरकार ने FCAT को निरस्त कर दिया है, जिससे फिल्म निर्देशकों में हाहाकार मच गया है. फिल्म निर्माता, निर्देशक मुकेश भट्ट ने तो इसकी तुलना चीन से कर दी है. उन्होंने कहा कि भारत अब चीन बन गया है.
#CBFC #FCAT #MukashBhatt #OneindiaHindi